बड़वानी~कावड़यात्रा निकली ओंकारेश्वर के लिए~~
कावड़यात्रा में 35 शिवभक्त जिनमे 2 महिलाएं भी शामिल~~
बड़वानी- जिला मुख्यालय के नर्मदा तट से जय भोले कावड़यात्रा का शुभारंभ किया गया। कावड़यात्रा का समापन ओंकारेश्वर में होगा। कावड़यात्रा में 35 शिवभक्त जिनमे 2 महिलाएं भी शामिल है।
वीओ - पिछले 3 सालो से जय भोले ग्रुप द्वारा कावड़यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कावड़यात्रा में प्रतिवर्ष शिवभक्तों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। माँ नर्मदा जा जल कावड़ में लेकर ये शिवभक्त पैदल यात्रा कर ओंकारेश्वर में भोलेनाथ को जल चढ़ाकर कावड़यात्रा का समापन करेंगे। वही स्थानीय कोर्ट चौराहे पर जय भोले कावड़ यात्रियो का पुष्पहारों एवँ फूलो से स्वागत किया जाकर मंगलमयी यात्रा की बधाइयां दी गयी । कावड़ यात्रा प्रभारी मिथुन जी यादव एवं प्रवीण जी पांडे ने बताया, क्षेत्र में सुख शाँति, एवँ उत्तम वर्षा हेतु भोले की आराधना उद्देश्य से राजघाट बड़वानी से ज्योतिर्लिंग ओमकारेश्वर तक पाँच दिवसीय यात्रा निकाली जा रही है । इस अवसर पर प्रमोद भाई गेहलोत, राजु भाई सोनी, दीप भाई गुप्ता, संतोष मुलेवा,सुरेश काका,कृष्णा गोले,अजय सावनेर,राजा,गोविन्द पाटीदार कार्यकर्ताओ ने जमकर कावड़ियों का स्वागत किया।
Post A Comment: