बड़वानी~आज के युग में ग्रामवासी, शिक्षक के साथ खड़े है, यह नजारा दुर्लभ है-कलेक्टर श्री तोमर ~~
बड़वानी /आज के युग में ग्रामवासी शिक्षक के साथ खड़े है। व्यक्तिगत मांग की जगह नवीन स्कूल भवन की मांग कर रहे है, यह नजारा दुर्लभ है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि ग्रामवासयिों की यह मांग जल्दी से जल्दी पूरी हो। ऐसे समर्पित शिक्षकों का सम्मान हम राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त पर मुख्य समारोह में अतिथि के हाथों भी करवायेंगे। जिससे जिले के अन्य शिक्षक भी इससे प्रेरणा ले सके।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने अपने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान, देश के सबसे पिछड़े विकासखण्ड मंे सम्मिलित पाटी के ग्राम झरार के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। जैसे ही ग्रामवासियों को पता चला कि कलेक्टर उनके ग्राम में आये है तो वे स्कूल के पास जमा हो गये। और जब कलेक्टर दोनों स्कूलों का निरीक्षण कर बाहर निकले तो सभी ग्रामवासी माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री भगवानसिंह रणंदा, आंगनवाड़ी में पदस्थ उनकी पत्नि एवं आंगनवाड़ी के पश्चात् पति के साथ ही स्कूल में बिना मानदेय के पढ़ाने वाली श्रीमती दुर्गा रणंदा की तारीफ करते हुए एक स्वर में नवीन स्कूल भवन की मांग करने लगे।
ग्रामवासियों से चर्चा के पूर्व ही माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों से त्रिभुज, आयात, वर्ग के बारे में सही-सही उत्तर मिलने पर कक्षा में ही शिक्षक श्री रणंदा की पीठ थपथपा चुके कलेक्टर ने भी ग्रामवासियों की मांग को पूरा करवाने का आश्वासन देने में देर नही लगाई। वही कलेक्टर ने कक्षा में पंखा लगवाने की विद्यार्थियों की मांग पर भी मौके पर ही उपस्थित बीआरसी श्री प्रफुल्ल पुरोहित एवं बीएसी श्री हेमेन्द्र मालवीय को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह के अंदर कक्षों में पंखा लगवाने का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करायेंगे। जिससे पुरानी प्राथमिक स्कूल भवन में लगे टीन के पतरों के बाद भी विद्यार्थियों को बैठने में कोई असुविधा न हो।
Home
बड़वानी
बड़वानी~आज के युग में ग्रामवासी, शिक्षक के साथ खड़े है, यह नजारा दुर्लभ है-कलेक्टर श्री तोमर ~~
Post A Comment: