बडी खट्टाली~ सांसद भूरिया ने जोबट में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से चर्चा कि व आगामी लोकसभा चुनाव हेतु तैयार रहने का आवाहन किया~~
बडी खट्टाली:- सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने जोबट प्रवास के दौरान जोबट में क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से चर्चा की व एक निजी विवाह समारोह में शिरकत की श्री भूरिया ने क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह मुस्तैदी से निर्भीक होकर क्षेत्र में कार्य करें आप ने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि शीघ्र ही लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित हो रही है जिसे हेतू आप सभी कार्यकर्ताओं को मुस्तैदी के साथ जिस प्रकार उपचुनाव में कार्य किया था उसी तरह इस बार भी सक्रिय होकर एकजुट होकर कार्य करें तथा भाजपा को धूल चटाए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मम्मा मियां नावेल इमान वेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरु अजनार, मोनू बाबा ,रेमंड निगम, रमेश मेहता, आराम पटेल सुल्तान खत्री, मिश्रीलाल राठौड़, मुकाम सिंह कच्छवाहा ,करनसीह सहित क्षेत्र के अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित उपस्थित थे ।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मम्मा मियां ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर को भारी मतों से विजय दिलाना है इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नावेल इमानुएल ने भी अपने विचार व्यक्त किए व भूरिया को जिताने की अपील की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजनार मैं भी कार्यकर्ताओं से तेजी से कार्य करने का आवाहन किया इस अवसर पर रमेश मेहता ने भी सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सांसद को भारी मतों से विजय बनाने का आवाहन किया।
Post A Comment: