खट्टाली~ विधायक सुश्री भूरिया ने उम्दा सिंधी कनवाड़ा आदि ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों से समस्याएं जानी एवं सामाजिक कार्यक्रमों में हुई शामिल~~
बड़ी खट्टाली:- क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने उम्दा सिंधी कनवाड़ा आदि ग्रामों का सघन भ्रमण कर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी एवं निराकरण का पूरा आश्वासन दिया सूश्री भूरिया ने ग्राम उम्दा सिंधी व कनवाड़ा में आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता कर ग्रामीणों से सुख दुख में सदैव साथ रहने का आवाहन किया अनेक स्थानों पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आगामी गर्मी ऋतु को देखते हुए नवीन हैंडपंप की विशेष मांग की साथ ही अनेक समस्याओं से ग्राम सिंधी कनवाड़ा के ग्रामीणों ने अवगत कराया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूरु अजनार, मोनू बाबा, रेमंड सिंह निगम ,वेरसिंह सिंधी जीतू अजनार,सुनील खेडे सहित क्षेत्र के अनेक कांग्रेस जन आपके साथ थे मुकाम सिंह कछवाहा ने सुश्री भूरिया को ग्राम नेहातडा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया व निराकरण की मांग की सुश्री भूरिया ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करवाएंगी सूश्री भूरिया को कुछ स्थानों पर छात्रावासों में सीट वृद्धि की भी मांग की जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही इस और शासन स्तर पर विशेष पहल कर रही है। खट्टाली क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सुश्री भूरिया को जोबट में रमेश मेहता एवं सुल्तान खत्री ने अवगत कराया तथा जोबट से नानपुर मार्ग को प्राथमिकता से स्वीकृत करवाने की मांग की सूश्री भूरिया ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही भोपाल जाकर लोक निर्माण मंत्री एवं मुख्यमंत्री से विशेष पहल कर उक्त मार्ग स्वीकृत करवाएंगी इस संबंध में विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को उक्त मांग के संबंध में अवगत करा दिया है। सुश्री भूरिया ने जोबट में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव हेतु तैयार रहने की अपील की तथा कार्यकर्ताओं से प्रथक प्रथक चर्चा कर उनसे उनके क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में विभिन्न जानकारी ली।
Post A Comment: