राजोद~ सागर सोलंकी पत्रकार समाज सेवी उज्जैन लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे सागर सोलंकी ~~
पवन वीर राजोद 9993688124~
जनता कि सेवा के लिये हमेशा तात्पर्य रहते है ओर निःस्वार्थ भाव से सेवा करते है कई पार्टी के संपर्क मे लेकिन सोलंकी निर्दलीय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
राजोद ~पत्रकार,समाज सेवी उज्जैन से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सागर सोलंकी,पत्रकारो के साथ पत्रकारों कि लडाई मे साथ खडे रहकर आवाज ऊठाई ओर सामजसेवा के क्षेत्र मे उज्जैन जिले मे काफी सक्रिय रह कर जनता कि मदद करते,धार्मिक आयोजन मे सहयोग करते है, हर किसी कि मदद के लिये
जनता की सेवा के लिये हमेशा तैयार रहने वाले दस वर्षों से जनता कि सेवा,ब्लड डोनेट हो या गरीब,अनाथो, बेसहारो की मदद करते है।
स्वास्थ्य शिविर लगा कर मिलनसारीओर पिडितो के मामले संगठन के माध्यम से ऊठा कर पिडितो को न्याय दिलाते है। रात हो या दिन हर कभी कोई पिडित पहुचता है मदद करते है, साथ हि एक सभ्य पत्रकार है, निष्पक्ष समाचार लिख कर जनता ओर गरिबो कीअवाज ऊठाते है, पत्रकार के कई संगठन से जुडे हुए, पत्रकार के कई मामले ऊठाये है, ओर न्याय दिलाया है मानव सेवा का कार्य करते है,इस बार जनता के कहने पर उज्जैन से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
Post A Comment: