*मनावर~ राहुल गाँधी युथ ब्रिगेड कांग्रेस मनावर के अध्यक्ष बने श्री भूपेंद्रसिंह दरबार* ~~
निलेश जैन मनावर~~
मनावर विधानसभा क्षेत्र के युवा काग्रेस नेता श्री भूपेंद्रसिंह दरबार ( ग्राम सीतापुरी ) को अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी द्वारा श्री राहुल गाँधी युथ ब्रिगेड कांग्रेस मनावर ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है । ज्ञात है कि दरबार की पकड़ ग्रामीण क्षेत्रों में होने से आने वाले लोकसभा चुनाव में काग्रेस को फायदा मिलेगा । अध्यक्ष बनने पर स्थानीय नेताओं द्वारा बधाई दी गई ।
Post A Comment: