*मनावर~ ग्राम टोंकी में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 15 फरवरी से*~~
निलेश जैन मनावर~~
ग्राम टोंकी में अल्ट्राटेक सीमेंट एवं ग्रामवासियों के सहयोग से श्री हनुमान मंदिर का भव्य निर्माण कर तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 15 फरवरी शुक्रवार से रखा गया है । इस दीन प्रातः 9 बजे कलश यात्रा तथा 16 फरवरी की शाम को ग्राम टोंकी में शोभा यात्रा निकाली जायेगी तथा शाम को भजन संध्या में मुंबई के भजन गायक अंकित शर्मा एडं पार्टी आर्कषक धार्मिक भजनों की प्रसुत्ति देगे। 17 फरवरी रविवार को प्रातः 9 बजे मंदिर परिसर में हवन एवं विधी विधान से भगवान हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना की जायेगी । साथ विशाल भण्डारे का आयोजन रखा गया है ।
Post A Comment: