भोपाल~ प्रेरक शिक्षकों की सेवाबहाली एवं नियमितीकरण का मसला पहुंचा मंत्रालय ~~
भोपाल:- लंबे अरसे से संघर्ष करते आ रहे साक्षरता संविदा प्रेरक का मसला वल्लभ भवन भोपाल पहुंच गया जहां पर सेवाबहाली एवं नियमितीकरण संबंधी दिशा निर्देशों पर मंथन किया जा रहा है
साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वाधान में विगत वर्ष 2017 से निरंतर ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जनपद एवं जिला पंचायत साथ ही राजधानी भोपाल में अपनी मांगों को लेकर विभिन्न ज्ञापनों एवं आंदोलनों का सहारा लिया गया तत्कालीन सरकार द्वारा 31 मार्च 2018 को सेवा से पृथक कर प्रदेश में 23930 साक्षरता संविदा प्रेरकों को बेरोजगार कर दिया
उल्लेखनीय है कि 780 साक्षरता संविदा प्रेरक निशक्तजन शामिल है वहीं दूसरी ओर 50% से अधिक संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति के साक्षरता संविदा प्रेरक शामिल है वहीं 50% महिलाएं कार्यरत हैं
*वचन पत्र के 68 बिंदुओं को गंभीरता से निभाएगी मध्य प्रदेश सरकार*
भोपाल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल में वचन पत्र को लेकर हुई अहम बैठक, बैठक में माननीय वीरेंद्र जी खोगल भुवनेश जी पटेल जी अध्यक्षता में हुईं बैठक में बतौर अतिथि माननीय गृहमंत्री बाला बच्चन जी सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह जी विधि एवं जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा जी सहित प्रदेश भर से कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी हुए उपस्थित
सेवा से पृथक किए गए साक्षरता संविदा प्रेरक जल्द होंगें बहाल विभागों को दिए स्पष्ट निर्देश बहुत ही जल्द साक्षरता संविदा प्रेरकों की जानकारी की जाएगी संकलित
कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र में बिंदु क्रमांक 47.23 एवं कर्मचारी कांग्रेस मध्यप्रदेश द्वारा वचनपत्र विंदु क्रमांक 22 पर साक्षरता संविदा प्रेरकों की समस्याओं के निराकरण किया जाएगा कांग्रेस सरकार द्वारा सेवा बहाली पर कार्य प्रारम्भ करते हुए कैविनेट मंत्री माननीय सुखदेव पांसे जी की नोट शीट माननीय मुख्यमंत्री की अनुशंसा उपरान्त पत्र क्रमांक 214 / cms/bcs119 के बाद 3491/22-01-2019 पर स्कूल शिक्षा विभाग बल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल में कार्यवाही जारी
इनका कहना :-
लोकसभा चुनाव के पूर्व सेवा से पृथक साक्षरता संविदा प्रेरकों सेवा बहाली एवं स्थायित्व के आदेश प्रसारित करें सरकार
सन्दीप गुप्ता
प्रदेश अध्यक्ष साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल मध्यप्रदेश
सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद की सरकार साक्षरता संविदा प्रेरकों की सेवा बहाली एवं स्थायित्व के संबंध में जानकारी संकलित कर रही है
अँजेश बमन्या
प्रदेश उपाध्यक्ष
साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा
सरकार द्वारा प्रथक कर्मचारियों के लिए जो कार्रवाई की जा रही है वह बहुत ही सराहनीय सरकार से उम्मीद करते हैं की सरकार जल्द से जल्द सेवा बहाल कर हमारा स्थायित्व करें
किशोरी दिनकर
निर्णायक समिति सदस्य साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल
माननीय मंत्री जी का बहुत-बहुत आभार जो आपने प्रेरकों के उज्जवल भविष्य के लिए नोट शीट लिखी
रंजीत राठौर
निर्णायक समिति सदस्य साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल मध्य प्रदेश
सरकार आर्थिक मामलों को हित में लेते हुए हम साक्षरता संविदा प्रेरकों की सेवाबहाली एवं नियमितीकरण करें आर्थिक स्थिति को देखते वेतनमान लोकसभा उपरांत लागू करें
राजेश अहिरवार
प्रदेश कोषाध्यक्ष
साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल
Post A Comment: