खंडवा~ आखिरी गेंद पर पुलिस टीम ने जीता मेंच ~~
पुलिस और पत्रकारों के बीच खेला गया पहला मैच~~
खंडवा / बीड!! रवि सलुजा ~~
आज ग्राम बीड़ मे वर्धमान किक्रेट द्रारा आज से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर,बीड़ सरपंच बालकृष्ण अग्रवाल, बीड़ चौकी प्रभारी ममता वास्केल सहित गणमान्य जन उपस्थित थे ! पहले दिन पुलिस और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया! इस मैच के साथ ही टूर्नामेंट शुऱुआत हुई , जिसमें प्रथम इनाम 21000 क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान व दुसरा ईनाम 11000 कांग्रेस नेता जय पटेल द्वारा दिया जाएगा! पुलिस और पत्रकारों के बीच खेले गए मैच में बीड़ चौकी प्रभारी ममता वास्केल प्रधान आरक्षक अजय चंद्रान, आर के राठौर, हरिओम मीणा ,नवल ठाकुर ,वही पत्रकारो मे संदीप सोनी ,रोमी सलूजा ,सतीश गमरे ,आनदा दराडे , निलेश जैन ,रितेश टुटेजा, मनोज जैन रवि सलुजा, सुरेश सोनी सहित खिलाड़ियों के बीच हुआ! इसमें की पत्रकारों वह पुलिस के बीच छं ओवर के मैच में भारी कशमश रहा मेंच के बीच जमकर रोमाच देखा गया जिसमें अंतिम बॉल पर रन लेकर पुलिस टीम ने जीत दर्ज की!
Post A Comment: