खंडवा~ सिंगाजी मे धूमधाम से मनाई गई नर्मदा जयंती~~
खंडवा ~रवि सलुजा ~~
निमाड के चमत्कारी संत सिंगाजी धाम पर नर्मदा जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया । नर्मदा जयंती पर सिंगाजी धाम पर खासी भीड देखी गई सुबह से शाम तक श्रधालुओं के आने जाने का दौर चलता रहा । भक्तों ने मां सिंगाजी धाम पर विराजमान मां नर्मदा मे दिप दान कर आरती भी की गई . ..
आरती में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। मां नर्मदा की आरती की गई।
Post A Comment: