सरदारपुर~ सरदारपुर नगर का विकास सदैव मेरी प्राथमिकता - विधायक ग्रेवाल*~~
नगर परिषद् ने रखा विधायक प्रताप ग्रेवाल का स्वागत समारोह*~~
सरदारपुर- सरदारपुर नगर ने मुझे बहुत कुछ दिया है राजनीति का पहला पद नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप मे सरदारपुर की जनता ने ही दिया है यहां का विकास करना सदैव मेरी प्राथमिकता रहा है मेरे द्वारा प्रथम विधानसभा सत्र के दौरान माही मुक्तिधाम पर सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य, माही नदी पर ब्रिज निर्माण, नगर मे आदर्श सडक निर्माण, खेल स्टेडियम आदि की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाकर सम्बंधित विभाग के मंत्रीगणो को दिए गए है शीघ्र ही नगर को बडी सौगाते मिलना प्रारंभ हो जाएगी, उक्त बात नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा बुधवार को नगर परिषद् सरदारपुर मे आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह के दौरान कही गयी। कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन के साथ की गई। उसके पश्चात नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर, सीएमओ प्रियंक नवीन पंडया, पार्षदगण एवं कर्मचारियो द्वारा विधायक ग्रेवाल का 51 किलो की पुष्पमाला से स्वागत कर प्रतिक चिन्ह भेट किया गया। इस अवसर पर विधायक ग्रेवाल ने नगर विकास हेतु नगर के नागरिको से सुझाव भी आमंत्रित किए जिस पर नागरिको द्वारा नगर मे दुकान निर्माण, नगर के सौंदर्यीकरण, माही मुक्तिधाम पर सौंदर्यीकरण आदि कार्य के सुझाव दिए गए। इस अवसर पर अतिथी के रूप मे जयप्रकाश शर्मा, अजय मण्डलोई, अम्बाराम चौधरी, प्रमोदराज जैन, बीजे उपाध्याय, दिलीप भदौरिया, नगर अध्यक्ष बलराम यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम मे पार्षद कालु यादव, राखी यादव, मुकेश यादव, अनिल गोखले, सविता वैष्णव, रेशमा लोदी, बबलु सोनेर, कविता निनामा, नरेन्द्र पारगी, शांताबाई ताहाड, गोविन्द मारू, दुर्गाबाई पारगी, अखिलेश शर्मा, नराण यादव, रितेश वैष्णव सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया एवं आभार सीएमओ प्रियंक नवीन पंडया ने माना।
Post A Comment: