बैतूल~ साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा  बैतूल ने कैविनेट मंत्री जी का किया आत्मीय स्वागत~~

बैतूल:- साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा बैतूल इकाई द्वारा  माननीय सुखदेव पांसे मंत्री मध्य प्रदेश शासन  एवं माननीय कमलेश्वर पटेल  मंत्री मध्य प्रदेश शासन व  विधायक गणों का  स्थानीय कार्यक्रम में वचनपत्र में शामिल करने पर साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा जिला इकाई बैतूल द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया

जिला अध्यक्ष सेवक राम यादव जी के नेतृत्व में मंत्रियों और विधायकों का पुष्प हार के द्वारा स्वागत किया गया  एवं  मांग पत्र एवं आभार पत्र सौंपा गया एवं बैतूल जिला के जिला संरक्षक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजीत सिंह राठौर द्वारा मंच से  प्रेरकों की मांगे रखी गई

यह उल्लेखनीय है कि विधायकों एवं मंत्रियों का स्वागत कार्यक्रम मध्यप्रदेश में योजना संचालित जिलों में प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार किया जा रहा है यह जानकारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजीत जी राठौर ने दी साथ ही कहा है की साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश  अहिरवार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशोरी जी दिनकर बृज किशोर जी यादव सुरेश जी प्रतिनिधिमंडल के तौर पर भोपाल में सेवा बहाली एवं स्थायित्व के लिए निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं

इसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपने उद्बोधन दिए अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि साक्षरता संविदा प्रेरकों आपकों कहीं भी मोर्चा खोलनें की आवश्यकता नहीं है आपको वचन पत्र अनुसार आपकी मांगों का निराकरण बहुत जल्द किया जाएगा

उसके बाद जिले के कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे जी द्वारा भी कहा गया कि वचन पत्र अनुसार आप लोगों की मांगे बहुत ही जल्द पुरी की जायेगी

इस दौरान अनिल पवार कौशलचंद शिवनकर  सुरेश बामने लोकेश मोर से बहन कांति नागले कविता बोकड़े ममता अतुलकर धनराज चौरासे नारायण पवार शिव शंकर झरबडे रामभाऊ रफीक भाई प्रकाश घानेकर गुन्नू उईके हरी मोहबे जगदीश यादव कमल उईके राजेश विश्वकर्मा सहित 500 से अधिक प्रेरक शामिल हुए

Share To:

Post A Comment: