खंडवा~~ स्कूली बालिकाओं और बालक को पुलिस ने सुरक्षा के प्रति किया जागरूक~~
खंडवा बीड-रवि सलुजा ~~
सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस चौकी बीड प्रभारी अंजु शर्मा, ए एस आई शिवरामu पाटीदार द्रारा ग्राम शिवरिया के मिडिल व हाई स्कूल के बालक बालिकाओ को बाल अपराधों से बचाव के उपाए व नशे से बचाव के उपाए डायल 100 के उपयोग की जानकारी, दो पहिया वाहन चालने के लिए ड्रायविंग लायसेंस का उपयोग व हेलमेट के उपयोग के बारे मे जानकारी दी महिला अपराध से बचने पुलिस को सहयोग करने की जानकारी दी गई।
Post A Comment: