हरदा/ खिरकिया ग्राम चौकड़ी में  कलेक्टर एवं खिरकिया एसड़ीएम  द्वारा मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी की योजना के अंतर्गत किसानों को फार्म वितरित किए ~~

अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~

खिरकिया । तहसील के ग्राम पंचायत चौकड़ी में हरदा कलेक्टर  एस विश्वनाथन एवं खिरकिया एसडीएम वी पी यादव  द्वारा मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी की योजना के अंतर्गत किसानों को फार्म वितरित किए गए। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सनतोष बेनीवाल सहित ग्रामीणों ने हरदा कलेक्टर एस विश्वनाथन  का स्वागत किया। खिरकिया एसडीएम वी पी यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत के माध्यम से जो भी किसान ऋण माफी की योजना के अंतर्गत आते हैं उनके नामों की सूची ग्राम पंचायत में चस्पा की जाएगी एवं घर घर जाकर फार्म वितरित किए जाएंगे।

Share To:

Post A Comment: