बुरहानपुर~ सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा : अखाड़े समाज के संरक्षक हैं~~
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)
धन कहा लगना चाहिए? उसका सदूपयोग कैसा किया जाय? यह काम बखुबी निभाया जनता द्वारा चुने हुए महापौर श्री अनिलभाऊ भोसले ने । आज प्रताप मण्डल व्यायाम शाला के संस्थापक स्व. धोनडू अन्ना दलवी बड़े प्रसन्न हो रहे होंगे, कि उनका लगाया गया पौधा आज वटवृक्ष का रूप लेकर छाया दे रहा हैं। अखाड़े एवम व्यायाम शालाएं समाज के संरक्षक हैं। अखाड़े समाज की इज़्ज़त बचाने का कार्य करते हैं। संस्कार,संस्कृति के माध्यम से युवा का विकास होकर अपने परिवार का नाम उज्ज्वल करते हैं, आप सभी व्यायाम शाला में आने वालों से मेरा एक ही निवेदन हैं "व्यायाम शाला के साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देवे" उपरोक्त उदगार उपनगर लालबाग दत्त मन्दिर के पास स्थित श्री प्रताप मंडल व्यायाम शाला के भूमिपूजन के अवसर पर खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने व्यक्त किये। श्री चौहान ने आगे कहा कि, यह उप नगर एक श्रमिक बस्ती का क्षेत्र हैं, महापौर को पता है, कि किस जगह पैसा लगाने से गरीबों को इसका लाभ मिल सकता हैं। उसी को देखते हुए उन्होंने उपनगर लालबाग के लिए 2 करोड़ की लागत से मंगल भवन बना रहे हैं। नगर मे अब सड़को का जाल बिछाया गया हैं। करोड़ो की लागत से हर घर मे फ़िल्टर पानी मिलेगा। यह सब महापौर मेहनत है। हमारे द्वारा ताप्ती मिल के लिए 90 करोड़ रुपये लाकर उसका नवीनीकरण कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 1000/- रुपये की जमीन एन टी सी को दे दी तब जाकर 90 करोड़ रुपये मिले थे। देश के प्रधानमंत्री मोदीजी ने हर बेघर को पक्का निवास दिया, उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए है। पूर्व मुख्यमन्त्री ने खंडवा में अत्याधुनिक हॉस्पिटल का निर्माण किया जाकर उस हॉस्पिटल में वे सभी ऑपरेशन होगें, जो इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल में भी नही होते है। ऐसे प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान एवम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आभारी है, जिन्होंने बड़ी से बड़ी सौगाते दी हैं। *सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाऐं* भाजपा आईटी प्रकोष्ठ नेता एंव पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी के क़रीबी अमित परमेकर ने इस कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि : अपनों के कारण ही आज इस पत्थर से अर्चना दीदी का नाम गायब है, लेकिन कोई बात नही। लोग यह भी जानते हैं कि प्रताप मंडल लालबाग के लिए दीदी ने यह राशि कैसे स्वीकृत करवाई है?
Post A Comment: