मनावर ~ खसरा एवं रूबेला के टीकाकरण अभियान के अंतर्गत~

निलेश जैन मनावर ~~

  इंदौर विद्या विहार हायर सेकेंडरी स्कूल धार रोड पर आज 18 जनवरी को संस्था के बालक एवं बालिकाओं को खसरा और रुबेला का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा दसवीं तक बच्चों का टीकाकरण किया गया। संस्था के करीब मिलाकर 250 बच्चों को टीके लगाये गये है । आयोजन मनावर सामुदामिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम के एवं मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । उक्त जानकारी संस्था प्रमुख  नितिन सोलंकी , प्राचार्य अलका सोलंकी द्वारा दी गई । टीकाकरण के अवसर पर विद्यालय के अनीता कनेल, सपना धनगर ,सलोनी वास्केल, रिंकू श्रीवास्तव, आरती सोलंकी ,सोनाली शर्मा एवं समस्त कर्मचारी, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे ।  द्वारा कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई गई। टीकाकरण को लेकर बालक बालिकाओं ने कि इस टीकाकरण से उनको कोई समस्या नहीं है और कोई किसी प्रकार का साइड इफेक्ट या तकलीफ नहीं है। टीकाकरण के बाद बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया ।

Share To:

Post A Comment: