सेगाव~ खेतो से अनाज एवं विद्युत पंप चुराने वाले चोर सक्रिय~~
✍सेगाव से संतोष गोयल की रिपोर्ट✍
सेगाव _गत दिनों से नगर के किसानों के खेतों से लगातार अरंडी और विद्युत पंपो के तारो की चोरियो में बढ़ोतरी हो रही है इसको लेकर गुरुवार की शाम नगर के किसानों द्वारा चोकी प्रभारी वर्षा सोलंकी को एक ज्ञापन प्रस्तुत कर लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई।
चोकी प्रभारी ने कहा कि हमने चोरी का पता लगाने के लिए मुखबिर लगाए है चोरी का पता चलते ही आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जावेगी।
✍सेगाव से संतोष गोयल की रिपोर्ट✍
Post A Comment: