मनावर~श्री मंगलादेवी माता जी एवं गणतंत्र मेले का शुभारंभ ~~
निलेश जैन मनावर ~~
मनावर~ निर्माण का प्रसिद्घ प्रतिवर्ष अनुसार लगने वाला श्री मंगलादेवी माता जी एवं गणतंत्र मेले का शुभारंभ आज 18 जनवरी को विधायक डाँ हीरालाल अलावा , नगर पालिका अध्यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार एवं चन्द्रपालसिंह राजूखेड़ी, मेला समीती अध्यक्ष सुमन महेन्द गेहलोद द्वारा किया गया । नगर के प्रमुख मार्ग से बेड बाजे के साथ चल समारोह निकलाकर सिंघाना मार्ग स्थित मंगलामाता मंदिर एवं गुलाटी मार्ग स्थित मां चांमुडा माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चेना कर मंदिर पर ध्वजा चड़ाई गई । साथ विधीवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर न:पाः अध्यक्ष सगीता पाटीदार ने कहा कि नगर में लगने वाले इस मेल में पूरे प्रदेश एवं खासकर राजस्थान से कई झुले एवं हेरत अग्रेज करतब दिखाने वाले कलाकर आते है साथ ही महिला एवं बच्चों के लिये खेल खिलोने एवं आर्कषक मीना बाजार आर्कषण का केन्द रहता है । काग्रेस नेता शिवराम पाटीदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष चौहान, पार्षद सहित कर्मचारी, पत्रकार मोजूद थे ।
Post A Comment: