खिलेडी/पाना~~शहीद नायब सूबेदार रविन्द्र सिंह जी राठौर की जयंती पर पाना पहुँच कर शहीद राठौर की प्रतिमा को स्वच्छ करेंगे~~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)9617174241
महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्वच्छ रखने के संकल्प के तहत इस सोमवार युवा सोच सामाजिक संस्था इकाई राजगढ़ एव दसाई इकाई (मध्यप्रदेश) द्वारा दिनांक:-21जनवरी अमर शहीद रविन्द्रसिह राठौर की 61 वी जयंती के अवसर पर शहीद के गृह गांँव पाना पहुँच कर पाना के रावला चोक मैं स्थित शहीद प्रतिमा को एवं आसपास परिसर को स्वच्छ कर शहीद राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कीया जाएगा।
युवा सोच सामाजिक संस्था इकाई राजगढ़ के मिडीया प्रभारी विक्रम सिंह चावडा ने बताया की हमारी संस्था राजगढ़ मैं बिते तीन वर्षों से नगर में लगी सभी महापुरुषो की प्रतिमाओं को उनकी जयंती व प्रति सोमवार को संस्था के सदस्यों के द्वारा साफ सफाई का कार्य किया जाता है।इस बार संस्था धार जिले के एक मात्र शहीद रविन्द्रसिह राठौर की जयंती पर उनके गांव पाना पहुँच कर शहीद राठौर की प्रतिमा को स्वच्छ करेंगे।
शहीद राठौर का जन्म पाना में 21 जनवरी 1958 को ठाकुर नाथुसिह जी राठौर के यहाँ हुआ था राठौर बचपन से ही देश भक्ति करने का जुनून था वे 1 जनवरी 1979 को 13 रेजिमेन्ट मैं भर्ती होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर देश सेना में गये।राठौर 9 जुलाई 2001 को जन्मु कश्मीर के सुनरकोट तहसील के घगने जगलो मैं आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद होगये थे शहीद राठौर धार जिले के एक मात्र शहीद है जो भारत की राजस्व सीमा पर शहीद हुए थे।
चावडा ने बताया की हमारी संस्था शहीद राठौर की शहादत दिवस पर भी आयोजन करती है इस बार शहीद राठौर की जयंती पर पाना पहुँच कर शहीद राठौर की प्रतिमा को स्वच्छ करेंगे व जयंती मनाएगे इस अवसर पर शहीद रविन्द्रसिह राठौर स्मृति मंच के सदस्य भी मोजुद रहेंगे।
Post A Comment: