खिलेडी~~मीजल्स रुबैला मिशन के अतंर्गत स्कूल छात्र छात्राओं को टिका लगाया गया~~

जगदीश चौधरी (खिलेडी)9617174241~


शासन द्वारा मीजल्स खसरा रूबैला अभियान को निरतर पुरे मध्यप्रदेश मे तेजी से चलाया जा रहा है। उसीक्रम मे धार जिले के गाँव खिलेडी शासकीय हाईस्कूल एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय व शिशु विनय मंदिर स्कूल व आंँगनवाडी केंद्रों पर मीजल्स खसरा रूबैला टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें 9 महा से 15 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को  टीके लगाये गये। इसके साथ ही समस्त छात्र छात्राओं को टिकाकरण का कार्ड वितरण किया गया।


जिसमें उपस्थित एएनम श्रीमति सुनिता धुन्न आशा सहयोगी आगंँनवाडी कार्यकर्ता एवं शासकीय  विद्यालय के समस्त शिक्षक रतनलाल परसाई संदीप बिरथरे दिनेश झाला संजय परमार व शिशु विनय प्रधान अध्यापक जितेन्द्र पाटीदार संचालक युवराज पाटीदार एवं समस्त स्टाप उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: