पानसेमल /खेतिया ~ मुख्य मंत्री कमलनाथजी का किसान कर्ज माफी योजना को लेकर राजेश नाहर आभार व्यक्त किया~
मध्य प्रदेश सरकार की जय किसान कर्ज माफी योजना के तहत संपूर्ण क्षेत्र की पंचायतों व नगर पंचायत खेतिया में भी कर्ज माफी के आवेदन भरे जा रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों का दो लाख का कर्ज माफ किया गया है इसी तारतम्य में जनपद पंचायत पानसेमल व जनपद पंचायत निवाली के क्षेत्र में आने वाली समस्त पंचायतों में नियुक्त किए गए अधिकारी पंचायतों पर पहुंचकर सूची चस्पा कर लाभान्वित कृषको से उनके फार्म भरवा कर उन्हें रसीद दे रहे है जनपद पंचायत पानसेमल व जनपद पंचायत निवाली के क्षेत्रों की विभिन्न पंचायतों में यह कार्य निरंतर प्रगति पर है प्रतिदिन इस कार्य की समीक्षा भी की जा रही है वही ग्राम पंचायतों के कार्यालयों में कृषक सूची के प्रति उत्साहित दिखाई देते हैं पंचायत में उपस्थित अधिकारी सूची अनुरूप किसानों से उनके आवेदन प्राप्त कर रहे हैं पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नाहर ने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री कमलनाथजी का किसान कर्ज माफी योजना को लेकर आभार व्यक्त किया,समस्त पंचायतों पर कांग्रेसजन किसानों के फार्म भरवाने में सहयोगी बनें है,,,
Post A Comment: