बड़वानी~ज्वेलर्स दुकान से चोरी के मामले में तत्परता से कार्रवाई करने पर कोतवाली टीआई ओर पुलिस टीम का किया सम्मान~~
आज शुक्रवार को दोपहर 1 बजे बड़वानी कोतवाली टीआई दिनेश सिंह कुशवाह ओर पुलिस टीम का चौकसीवाला ज्वेलर्स दुकान के मालिक व अन्य व्यापारीयों के द्वारा अविलंब कार्रवाई कर आरोपी को चोरी गए से सामान जप्त कर गिरफ्तार करने की कार्यवाही करने पर सम्मानित किया गया, इस दौरान चौकसी वाला ज्वेलर्स के मालिक राजेन्द्र चौकसीवाला ने कहा कि बड़वानी पुलिस ने जो तत्परता पुर्वक मामले में संज्ञान लेकर आरोपी को पकड़ने का काम किया है वो काबिले तारीफ है, वहीं उन्होंने बड़वानी पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। बाइट _ दिनेश सिंह कुशवाह टी आई बड़वानी बाइट _राजेंद्र चौकसीवाला
Post A Comment: