बड़वानी~लायंस क्लब की पहल पर आदिवासी बच्चो के साथ मनाया जन्मदिन~~

सरस्वती प्रसादम अंतर्गत आदिवासी बच्चो को खिलाई जलेबी ,नमकीन और केक,~~


बड़वानी / जिला कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर एवं सीईओ जिला पंचायत काजल जावला के मार्गदर्शन में लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा सरस्वती प्रसादम योजना अंतर्गत ग्राम बडगांव स्कूल में लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिन शर्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी बच्चो को तिथि भोजन करवाया गया । मध्यान्ह भोजन प्रभारी जयमाला पटेल तथा प्रधान पाठक, लायन अनिल जोशी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार शासकीय स्कूलों में तिथि भोजन,सामाजिक सरोकार के तहत करवाया जाता है।
  इसके लिए लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा माध्यमिक विद्यालय बडगांव स्कूल को गोद लिया गया है। जहां क्लब द्वारा प्रत्येक माह के दो गुरुवार को तिथि भोजन करवाया जाता है। लायंस क्लब बड़वानी सिटी के अध्यक्ष सचिन शर्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उनके सौजन्य से मिडिल स्कूल बडगांव के बालक बालिकाओं को भोजन में 11 किलो जलेबी और 5 किलो सेव का वितरण किया गया। साथ ही सचिन शर्मा ने बच्चो से अपने जन्म दिवस का केक भी कटवाया गया। जिससे बच्चो में प्रसन्नता हुई। 

 
इस अवसर पर सचिन शर्मा तथा साथियों ने अपने हाथो से बच्चो को केक खिलाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी गुरमीत सिंह गांधी, उदित पंड्या, लायंस क्लब बड़वानी सिटी के अध्यक्ष लायन सचिन शर्मा, सचिव लायन नकुल पटेल, सरपंच मालू डावर एवं विद्यालय के शिक्षक, अशफाक शेख, मनोज केशरी ,रामकिशन पंवार, भीम सिंह अलावा एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे ।
Share To:

Post A Comment: