बड़वानी~उत्कृष्ट विद्यालय की पूर्व छात्रा अश्विनी बंडोड का डीएसपी के पद पर चयन~~


बड़वानी /शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.1 बड़वानी की पूर्व छात्रा कु. अश्विनी पिता मनीष बन्डोड़ का चयन एमपी पीएससी 2020 के माध्यम से डीएसपी के पद पर हुआ हैं, गौरतलब है कि अश्विनी ने कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.1 बड़वानी से गणित संकाय से वर्ष 2014 में उत्तीर्ण की। इसके पश्चात इंदौर के एसजीएसआयटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज से बी. ई. (इलेक्ट्रीकल) ग्रेजुऐशन 2018 में उत्तीर्ण किया तथा अपने प्रथम प्रयास में ही एम.पी.पी.एस.सी. 2020 के माध्यम से सहायक संचालक (शिक्षा विभाग) के पद पर चयन होकर वर्तमान में बडनगर उज्जैन में कार्यरत रहते हुए डी.एस.पी. के पद पर चयन हुआ हैं। अश्विनी के पिता मनीष बन्डोड वर्तमान में क्षेत्र संयोजक सोण्डवा अलिराजपुर में पदस्थ हैं एवं माता श्रीमती नर्मदा बन्डोड गृहणी हैं ।
अश्विनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं सभी शिक्षकों को दिया । पूर्व छात्रा अश्विनी की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी के प्राचार्य आर.एस. जाधव ने एवं समस्त स्टॉफ सदस्यों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं देकर हर्ष व्यक्त किया ।
Share To:

Post A Comment: