बड़वानी~विद्यार्थियों को किया गया निःशुल्क स्कूटी हेतु स्वीकृति पत्र का वितरण ~~


बड़वानी /शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में बुधवार को समारोह आयोजित किया गया, जहां प्राचार्य द्वारा कक्षा 12वीं के दो विद्यार्थियों, राजेश सोलंकी और दीपिका सोलंकी को निःशुल्क स्कूटी वितरण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। यह सम्मान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर दिया गया।
 दीपिका सोलंकी ने बोर्ड परीक्षा 2024 में 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और जिला प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, राजेश सोलंकी ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और प्रथम प्रयास में पी.ए.टी. में चयनित हुए। दोनों विद्यार्थी वर्तमान में कृषि महाविद्यालयों में अध्ययनरत हैं।
 बालक वर्ग में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने वाले राजेश सोलंकी ने स्वीकृति पत्र मिलने पर कहा कि उनकी सफलता का पूरा श्रेय विद्यालय के प्राचार्य एवं स्कूल के शिक्षक साथियों को जाता है जिन्होंने हर समय मेरी पढ़ाई में मदद की और समय-समय पर मार्गदर्शन दिया है कि मैं आने वाली परीक्षाओं की तैयारी किस प्रकार कर सकूं।
 प्राचार्य श्री असलम खान ने कहा कि इस सत्र की विद्यार्थियों को भी अच्छी और कड़ी मेहनत करके आने वाले समय में शासन कि स्कूटी और लैपटॉप जैसी योजना का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और उनका आभार व्यक्त किया। प्राचार्य श्री असलम खान ने कहा कि शासन की निःशुल्क स्कूटी और लैपटॉप योजना से शिक्षा का स्तर बढ़ा है और इसी का परिणाम है कि आज हमारे होनहार विद्यार्थी बड़े कृषि महाविद्यालयों में पढ़ रहे हैं।

      निःशुल्क स्कूटी के स्वीकृति पत्र पाकर दोनों विद्यार्थी प्रसन्न दिखाई दिए और उपस्थित विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया और बधाइयां दीं। दीपिका और राजेश ने भी विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई का समय और तैयारी के बारे में बताया।
Share To:

Post A Comment: