बड़वानी~ सायबर जागरूकता हेतु शासकीय कन्या छात्रावास बडवानी में किया छात्राओ को जागरूक~~
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे सेफ क्लिक अभियान के तहत सायबर जागरूकता हेतु पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सायबर जागरूकता अभियान का आयोजन कर विघालयो के छात्र-छात्राओ एवं आम जनता को साइबर क्राइम के पप्रति जागरूक करने हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री अनिल पाटीदार, डीएसपी महिला सेल महेश सुनैय्या , महिला थाना प्रभारी सोनल सिसोदिया के मार्गदर्शन में दिनांक 05.02.2025 को उप निरीक्षक शीला सोलंकी महिला पुलिस थाना हमराह बल asi सुरेश मालवीय के द्वारा शासकीय कन्या छात्रावास बडवानी बड़वानी में सायबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । उक्त जागरूकता कार्यक्रम में हॉस्टल की छात्राओ को सायबर संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी गई जैसे ओटीपी नही बताने व अनजान नंबर से फोन ना उठाने एवं विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करने, ईमेल आईडी , सोशल मीडिया प्रोफाईल्स व अन्य यूजर नेम व पासवर्ड मजबूत कर निरंतर समय में बदलने, आनलाईन कैशबैक, जॉब, लोन,बीमा आदि प्रलोभनो से सावधान रहने,अनजान लोगो की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करने,अपने पिन/पासवर्ड आदि कभी भी किसी के साथ साझा न करने व कही अन्य जगह पर ना लिखने, सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर फोन कर सायबर शिकायत दर्ज करवाने आदि सायबर संबंधी समझाईश दी जाकर छात्र छात्राओ को पाम्पलेट बांटे गये ।साथ ही सृजन अभियान के बारे में भी छात्राओ को विस्तार में जानकारी दी गई।
Post A Comment: