बड़वानी~कांग्रेस पार्षदों ने घटिया सीवरेज कार्य के विरुद्ध खोला मोर्चा~~


बड़वानी शहर में गुणवतहीन सीवरेज कार्य हो रहे मॉनिटरिंग करने वाला एजेंसी एमपीयूडिसी की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल , चेंबर के ढक्कन जगह जगह टूट रहे है कांग्रेस नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव व कांग्रेस पार्षदों घटिया सीवरेज कार्य के विरुद्ध खोला मोर्चा। वि ओ_ करोड़ों की लागत वाली सीवरेज योजना का कार्य बड़वानी में घटिया स्तर का हो रहा हैं इसे लेकर कांग्रेस पार्षदों ने खोला मोर्चा सीवरेज के चेंबर के ढक्कन टूट रहे है एक जगह कार्य करने के बाद उसे अधूरा छोड़ दूसरी जगह कार्य प्रारंभ से आमजन परेशान व्ही घटिया स्तर का खोदने के बाद सीमेंटीकरण रोड निर्माण हो रहा मॉनिटरिंग करने वाली एजेंसी एमपीयूडिसी संबंधित कंपनी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रही है बाइट _ श्रीमती सोनल शर्मा (सीएमओ नगर पालिका बड़वानी)। बाइट _राकेश सिंह जाधव (नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष)
Share To:

Post A Comment: