बड़वानी~साइबर सुरक्षा के प्रति सजग करना हमारा उद्देश्य:- एसपी जगदीश डावर ~~

सेफ क्लिक* अभियान के तहत विद्यार्थियों को किया गया जागरूक~~


मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा दिनांक 1 फरवरी से 11 फरवरी तक साइबर सुरक्षा अभियान "सेफ क्लिक" अभियान चलाया जा रहा है । उसी के तहत पूरे बड़वानी जिले में वृहद स्तर पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहे हैं।

ग्राम पिपलाज के योगेश्वर महाविद्यालय मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा *सेफ क्लिक* अभियान के बारे में जानकारी देकर साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स पुलिस अधीक्षक ने साझा किये। 

उन्होंने बताया अज्ञात नंबरों से आने वाले कॉल, मैसेज और ईमेल से सावधान रहने की सलाह दी। साथ ही बैंक खातों की गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करने पर जोर दिया।

ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, फर्जीकाल और एटीएम फ्रॉड से बचने के तरीके भी बताए गए । साथ ही नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित किया 


जिले के साइबर एक्सपर्ट सब इंस्पेक्टर श्री रितेश खत्री के द्वारा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने की सलाह दी, साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने या नजदीकी थानों में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी। उन्हौने बताया खुद सतर्क रहे बल्कि अपने परिवार और समाज को भी डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। टोल फ्री नंबर 1930 के जरिए किसी पीड़ित व्यक्ति की तत्काल सहायता एवं उसके साथ धोखाधड़ी से निकल गई राशि पर तत्काल होल्ड लगाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। 

 इस अवसर पर महिला डेस्क से श्रीमती रेखा यादव, काउंसलर श्रीमती अनीता चोयल, साइबर से श्री अरुण मुजाल्दा व संस्था के डायरेक्टर श्री गौतम सर पाटीदार सर , समस्त स्टाफ , विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment: