बड़वानी~सक्षम, जीवन कौशल विकास कार्यक्रम द्वारा सम्मान समारोह एवं अनुभव साझाकरण कार्यशाला हुई संपन्न~~


बड़वानी / बड़वानी जिले के अंतर्गत सक्षम जीवन कौशल विकास कार्यक्रम द्वारा जिले स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले, अधिकारी, बीईओ, बीआरसी एमटी एवं शिक्षको का सम्मान एवं अनुभव साझाकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे जिले की सात विकासखण्ड से उत्कृष्ट कार्य करने वाले, अधिकारी, बीआरसी, एमटी एवं शिक्षक उपस्थिति थे ।

 
बड़वानी की जिले के सक्षम टीम कार्यक्रम की जिला प्रबंधक सुश्री लीना घोषी ने सक्षम जीवन कौशल विकास कार्यक्रम की रुपरेखा एवं कार्यक्रम प्रगति की प्रस्तुति देते हुये बताया कि किस तरह बड़वानी जिले की सक्षम कार्यक्रम में प्रोग्रेस हुई अपने अनुभव साझाकरण किया गया।

 
इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त श्री एसआर मुजाल्दे एवं जिला समन्वयक ने भी मार्गदर्शन दिया। एपीसी अकादमिक, बीईओ, राजपुर, बीआरसी, ठीकरी एवं जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले, मास्टर ट्रेनर एवं शिक्षक उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन श्री महेन्द्र गोयल एवं श्री सुरेन्द्र पाटीदार ने किया एवं आभार सुश्री लीना घोषी ने माना।
Share To:

Post A Comment: