बड़वानी~समय का सदुपयोग सफलता की पहली सीढ़ी- प्राचार्य श्री आदिल~~


बड़वानी / शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में परीक्षा के दौरान क्या करें-क्या न करें कार्यशाला श्री इकबाल आदिल, प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 बड़वानी एवं श्री संतोष मिश्रा, प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल क्रमांक 3 बड़वानी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई। कार्यशाला का आरंभ बच्चों द्वारा “हम होंगे कामयाब गीत गाकर” किया गया। संस्था प्राचार्य असलम खान ने प्राचार्यद्वय का आत्मीय स्वागत किया और आयोजन के बारे में बताते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2025 में कुछ ही दिन शेष हैं। 
 तैयारी हेतु अभ्यास कक्षाएं लगाई जा रही है। पाठ्यक्रम का संक्षिप्त रिवीजन कार्य कराया जा रहा है तथा विषय शिक्षकों द्वारा बच्चों की विषय संबंधी समस्या को दूर करते हुए मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कक्षाओं का अंतिम दिवस है। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र वितरण किया जाना है साथ ही विगत वर्ष से ही बोर्ड कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं में ओएमआर की व्यवस्था की गई है। अतः व्यवस्था से परिचित करने एवं ओएमआर शीट भरने हेतु प्रशिक्षण सह चर्चा का आयोजन किया गया है।
  इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वचन देते हुए प्राचार्य श्री संतोष मिश्रा ने कहा कि आपकी पुरे 365 दिन की मेहनत को 3 घंटों में समेटना है। इसलिए परीक्षा के दौरान अपने स्वास्थ्य और भोजन का विशेष ध्यान रखें । मेहनती लोगों की राह में कभी भी बाधाएं आड़े नहीं आती हैं। सफल व्यक्ति वही होता है जो कम संसाधनों में भी अपने आपको निखार पाता है। वहीं प्राचार्य श्री आदिल ने बच्चों से परीक्षा को लेकर तैयारी पर बातें की। उन्होंने समय के सदुपयोग को सफलता की पहली सीढ़ी बताया । उन्होंने कहा परीक्षा के दौरान तनाव से बचने के लिए आवश्यक है कि आप स्वयं पर और अपनी तैयारी पर विश्वास रखें । श्री आदिल ने विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम को लेकर अग्रिम बधाई भी दी। 
 इस दौरान बच्चे बहुत उत्साहित दिखाई दिए। प्राचार्य असलम खान ने विद्यार्थियों को संबोधित कर कहा कि कार्य की प्रारंभिक तैयारी हमारे काम को सरल बनाती है। ओएमआर शीट भरने का प्रशिक्षण ध्यानपूर्व लेवें साथ ही परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे । शिक्षक शफीक शेख ने विद्यार्थियों को अभ्यास हेतु ओएमआर शीट वितरित की तथा कहा कि परीक्षा में आपको दी जाने वाली वाली उत्तरपुस्तिका का प्रथम पृष्ठ इसी प्रकार का होगा जिसमें भरी जाने वाली सभी जानकारी प्रवेश पत्र पर अंकित है। 
  उन्होंने सभी को अपने प्रवेश पत्र को देखकर जानकारी अंकित करने का अभ्यास कराया। साथ ही उन्होंने ओएमआर शीट को उत्तरपुस्तिका से अलग नहीं करने की जानकारी भी दी। अन्य शिक्षकों की देखरेख में विद्यार्थियों ने कार्य पूर्ण किया। विद्यार्थियों ने बताया कि ओएमआर शीट भरने का प्रशिक्षण उन्हें बहुत उपयोगी लगा। उन्होंने कहा कि अब वे परीक्षा में ओएमआर शीट भरने में अधिक आत्मविश्वास महसूस करेंगे।
  इस अवसर पर शिक्षक प्रमोद कुमार पटेल ने भी विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किए उन्होंने कहा कि ध्यान रहे प्रश्नपत्र तथा उत्तरपुस्तिका पर कहीं भी अपना नाम नहीं लिखना है।कोई चिन्ह नहीं बनाना है। केवल एक ही प्रकार की बॉल पेन काली नीली का प्रयोग करने सभी चित्र पेंसिल से बनाने का कहा। साथ ही परीक्षा की आवश्यक सामग्री अपने साथ ही लाने की बात कही। अतिथियों ने इस प्रकार के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। शिक्षक श्री मनीष जोशी ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।
Share To:

Post A Comment: