बड़वानी~ग्रीष्मऋतु के आगमन की सुगबुगाहट पर सक्रिय हुई टीम शिवकुंज ~~


बड़वानी / ऋतु परिवर्तन के साथ ही मौसम की अनुकूलता के अनुसार हमें जिस प्रकार से स्वयं को ढालना पड़ता है वैसे ही हमें हमारे द्वारा रोपे गए पौधों की भी उचित देखभाल करना और ग्रीष्मऋतु में जल की निरंतरता बनाए रखना भी जरूरी होता है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए शिवकुंज पर लगाई गई पौधों की विशाल शृंखला को भी सुरक्षित रखने के लिए टीम शिवकुंज के द्वारा कलेक्टर एवं ट्रस्ट की अध्यक्ष सुश्री गुंचा सनोबर के मार्गदर्शन में पौधों तक जल पहुंचाने के लिए अभियान की शुरुआत की है। इसी कड़ी में रविवार को जहां पाइपलाइन को दुरुस्त कर ड्रिप को ठीक करने का कार्य किया गया, वहीं ड्रिपर की सफाई कर हर पौधे तक पानी की पहुंच को सुनिश्चित किया जा रहा है। 

 शिवकुंज योगा ग्रुप के द्वारा सफाई अभियान की शुरुआत कर फ्लावर वैली, सेव द अर्थ, गोवर्धन गुफा के समक्ष इत्यादि स्थानों पर साफ सफाई की गई एवं कचरे का निष्पादन किया गया। शिवकुंज पर्यटन स्थल पर सभी के सहयोग से प्रतिमाओं के रंग रोगन का कार्य भी किया जा रहा है। जिसमें अभी वन देवी एवं श्री राम प्रतिमा के साथ-साथ सेव द अर्थ पर रंगाई का कार्य किया जा चुका है। आज से प्रारंभ किया गया जल पहुंच अभियान निरंतर जारी रहकर पौधों की देखभाल सुनिश्चित करेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में शिवकुंज के स्वयंसेवक एवं शिवकुंज योगा ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।

Share To:

Post A Comment: