बड़वानी~ पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा~~

आशाग्राम बायपास रोड पर हुए सनसनीखेज अंधे कत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश~~


  दिनांक 01.12.2024 को फरियादीया सारिका पति मोहन काग उम्र 33 साल निवासी सुगंधी ढाबा के पास कुक्षी बायपास रोड बड़वानी ने थाना आकर रिपोर्ट लिखाई मै डाकोरजी किराणा दूकान अपने पति मोहन के साथ चलाती हूँ । आज से करीबन 14-15 दिन से मेरे पति मोहन काग उधार दिए रूपये लेने के लिए किसी के पास जाते थे दिनांक 30.11.2024 को रात्रि में किसी से रूपये लेने के लिए जाने के लिये बोल रहे थे तो मैने जिद की मुझे भी साथ ले चलो तो मै व मेरे पति दोनो मोटरसायकल से घर से कुक्षी रोड कसरावद पुल तरफ निकल गए आगे जाकर सीधे हाथ तरफ एक ढाबा के पास मेरे पति ने मोटरसायकल रोक दी और मुझे ढाबे से थोडी दूर खड़ा करके किसी व्यक्ति से रूपये ले लिए वापस आते समय रास्ते मे पति ने बताया कि मुझे उधारी के 50,000/- रूपये मिल गए है । बातचीत करते हुए हम आशाग्राम चौराहा के थोडा आगे पहुंचे कि तभी अचानक पीछे से मोटरसायकल पर सवार 03 लडके मुंह बांधकर आए और पीछे से अचानक मुझे डण्डा मारा जिससे मै मोटरसायकल से नीचे रोड पर गिर गई । और थोड़ी दुरी पर मेरे पति को भी डण्डा मारा जिससे मेरे पति व मोटरसायकल पर सवार 03 लडके भी गिर गए, तीनों लडको ने मेरे पति को पकड़कर उनकी मोटरसायकल मे से लोहे की राड निकालकर तीनो ने मिलकर कई बार मेरे पति को सिर में मारा और फिर एक लडके ने मेरे पति के लोवर के दाहिने जेब में रखे 50,000/- रूपये निकाल लिए मै मेरे पति को बचाने के लिए गई तो उन तीनो लडको ने मिलकर मेरे साथ भी झूमाझटकी कर हाथ मुक्को से मारपीट की जिससे मेरे हाथो की चुडियाँ टूट कर गिर गई फिर तीनो लडके अपनी मोटरसायकल पर बैठकर कसरावद पुलिया की तरफ भाग गए । वहां से निकल रहे लडके ने मुझे देखकर डायल 108 पर काल करके एम्बुलेंस बुलाई जो हमे जिला अस्पताल बडवानी लेकर आई डाक्टर ने मेरे पति मोहन की मृत्यु होना बाताया रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 777/2024 धारा 103(1),309(6),311,3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 
        प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री जगदीश डावर ने मामले का खुलासा करने हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया एवं थाना प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह को अज्ञात आरोपियों का पता कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक बडवानी के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी. श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वानी श्री दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व मे प्रकरण की बारिकी से विवेचना करते हुए घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया, फरियादिया के कथन एवं साक्षीगणों के कथन के आधार पर फरियादिया सारिका द्वारा बताये गये घटना क्रम में काफी विरोधाभास होने से परिस्थिति जन्य साक्ष्य, तकनीकि साक्ष्य एवं मनोवैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर फरयादिया सारिका भी संदेह के घेरे में होने से सारिका से पुनः सख्ती से पूछताछ की गई तो सारिका ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मेरे पति मोहन काग को उसके और नवीन बर्फा के प्रेम संबंध के बारे मे पता चल गया था तो मैने नवीन को यह बात बताई और मोहन को रास्ते से हटाने के लिये आठ दिन पहले उसकी हत्या करने के लिये योजना बनाई फिर दिनांक 30.11.24 की रात्रि उसने आशाग्राम रोड़ बायपास चौराहा के पास जहां अंधेरा रहता है सारिका अपने पति मोहन के साथ मोटर सायकिल पर बैठकर गई और फिर नवीन ने उसके साथियों को वहां बुलवाकर सारिका के पति मोहन कि हत्या कर घटना को अंजाम दिया। प्रकरण में आरोपी 1. नवीन पिता सुरेश बर्फा जाति सिर्वी उम्र 26 साल निवासी न्यु हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बड़वानी 2. कपील पिता देवसिंह डोडवे जाति मानकर उम्र 27 साल निवासी गोदडपुरा थाना गंधवानी जिला धार 3. सारिका पति मोहन काग उम्र 33 साल निवासी सुगंधी ढावे के पास बायपास रोड बड़वानी 4. करण पिता प्रभात नर्गेश जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मलहरा स्कूल पुरा थाना गंधवानी जिला धार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों कि गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा 10,000/- रुपये के ईनाम की घोषणा कि गई थी। प्रकरण में शेष फरार 02 आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।

*विशेष भूमिका - निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह, वैज्ञानिक अधिकारी श्री सुनिल मकवाना, उनि रविन्द्र चौकले, उनि रविन कन्नौज, उनि राजीवसिंह ओसाल, उनि ललिता चौहान, सउनि दीपक ठाकुर, सउनि निसार एहमद, प्रआर.29 जगजोधसिंह, प्रआर. 407 संदेश पांचाल, प्रआर. 70 शैलेन्द्रसिंह परिहार, प्रआर. 128 भारतसिंह, प्रआर. 59 सतीश पाटीदार, प्रआर. 116 अजमेर सिंह रावत, प्रआर. 287 प्रशांत, प्रआर. 29 दीपक, प्रआर. 410 रजनीश, प्रआर. 342 हरेसिंह, प्रआर. 197 देवीसिंह, प्रआर. 490 किरण आर्से, प्रआर. 244 कलावती, प्रआर. 449 गीता, आर 492 तारीक,आर 279 चेतन, आर. 589 सुनिल, आर. 557 अनिल जामले, आर. 678 दिनेश, आर. 515 हितेन्द्र, आर. 559 चम्पालाल, आर. 567 आत्माराम, मआर. 549 जमना, मआर. 03 रश्मि डावर, मआर. 599 लक्ष्मी, मआर. 289 प्रेमलता, मआर. 661 अनिता, मआर. 493 सुशीला, उनि रितेश खत्री (सायबर सेल), प्रआर.180 योगेश पाटील (सायबर सेल), आर मडिया डावर, आर अर्जुन, आर अरूण का योगदान भूमिका रही है।*
Share To:

Post A Comment: