बड़वानी~मां वैष्णोदेवी का विशाल भंडारा ~~

बारिश की आशंका को देखते हुए अलग अलग स्टॉल लगा भंडारा प्रसादी का वितरण किया ~~


शहर में नवरात्रि के बाद शहर में वृहद स्तर पर भंडारों का आयोजन किया जाता है पिछले 29 वर्षो से शहर के प्रसिद्ध मां वैष्णोदेवी मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारा करवाया जा रहा है इस वर्ष भंडारा समिति अध्यक्ष निक्कू चौहान के नेतृत्व में अलग अलग स्टॉल लगाकर भंडारा प्रसादी का वितरण किया गया।
मां वैष्णोदेवी मंदिर भंडारा समिति द्वारा बारिश की आशंका को देखते हुए अलग अलग स्टॉल लगा भंडारा प्रसादी का वितरण किया गया। भंडारा समिति अध्यक्ष निक्कू चौहान ने बताया इस वर्ष पत्तल दोने का उपयोग नहीं करते हुए थाली सिस्टम किया गया। जिससे वेस्ट पत्तल दोने का कचरा न हो श्रद्धालुओं द्वारा प्रसादी ग्रहण कर अपनी थाली स्वयं ही साफ कर रहे है।
इस वर्ष भंडारे में 1 क्विंटल से अधिक की प्रसादी बनाई गई। जहा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा प्रसादी ग्रहण की
Share To:

Post A Comment: