बड़वानी~पीएमएफएमई योजना के हितग्राही श्री वल्लभ पाटीदार ने स्वरोजगार के रूप में शुरू की गुड़ की परम्बा नेचुरल चाय इकाई~~

28 लाख रुपए के टोटल प्रोजेक्ट पर शासन से प्राप्त हुई 10 लाख रुपए की सब्सिडी~~


बड़वानी /जिले के ठीकरी तहसील के ग्राम घटवा निवासी श्री वल्लभ पाटीदार और उनके भाई श्री महेश पाटीदार ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना के तहत स्थापित की, एमकेजी ओवरसीज फॅर्म नामक गुड से बनी परम्बा नेचुरल प्रिमिक्स चाय की इकाई। इस योजना के तहत उद्यानिकी विभाग के प्रयासों से 28 लाख रुपए के टोटल प्रोजेक्ट पर शासन द्वारा उन्हें 10 लाख रुपए की सब्सिडी प्राप्त हुई। इसी वर्ष मई 2024 में उन्होंने यह इकाई स्थापित की है।
प्रसंस्करण की प्रक्रिया
 श्री वल्लभ पाटीदार ने बताया कि वह प्रसंस्करण के लिए सिलीगुड़ी की कच्ची चाय का उपयोग करते हैं जिसमें विभिन्न प्रकार के फ्लेवर, गुड एवं ब्रांडिंग ऐड करके मार्केट में उपलब्ध कराते हैं।


क्या है पीएमएफएमई योजना
 यह योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में छोटी इकाइयों को समर्थन करना है। साथ ही इकाइयों के मध्य प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देना व मूल्य श्रृंखला में समर्थन करना भी है। श्री वल्लभ पाटीदार के अनुसार उनका वार्षिक टर्नओवर लगभग 60 से 70 लाख रुपए है और शुद्ध लाभ 3से4 लाख रुपए है।इस इकाई के माध्यम से वह 8 से 10 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा रहे है साथ ही निर्माता के रूप में आसपास के लगभग 7- 8 जिलों में एवं आसपास के राज्यों में भी अपने उत्पाद की आपूर्ति कर रहे हैं। चाय की अच्छी गुणवत्ता एवं सस्ते दाम के कारण लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। शासन द्वारा प्राप्त सहायता के लिए वह प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं।
Share To:

Post A Comment: