बड़वानी~नवरात्रि में नौ दिनी उपासना के साथ प्रथम दिवस पर विशेष आवश्यकता वाली बच्चियों (मूक-बधिर और दृष्टिबाधित) के छात्रावास में प्रारंभ हुआ शक्ति अभिनंदन अभियान~~
बड़वानी /समाज में समरसता लाकर सभी को शिक्षा , स्वास्थ्य और स्वावलंबन समान रूप से मिले यह शासन , प्रशासन के साथ-साथ समाज का भी दायित्व होता है। इसी सामाजिक भागीदारी को साकार करने के लिये सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए संचालित सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में विभिन्न दिव्यांगताओ से प्रभावित बालिकाओं के लिए कलेक्टर एवं आशाग्राम ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राहुल हरिदास फटिंग की पहल पर जन सहयोग से बालिकाओं के छात्रावास का कायाकल्प कर बच्चों के लिए उसे बाधा रहित शानदार वातावरण निर्मीत किया गया ।जहां शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की संपूर्ण व्यवस्था ,खेलकूद एवं मनोरंजन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सर्वजनों से यह अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में छात्रावास में सामाजिक सहभागिता कर नवरात्रि के शक्ति पर्व पर शक्ति स्वरूपा कन्या पूजन कर कन्या भोज का धार्मिक लाभ उठाएं। मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा शक्ति अभिनंदन अभियान की शुरुआत नवरात्रि के प्रथम दिवस से की गई है। जिसके तहत कन्या पूजन कर बालिकाओं को नवीन वस्त्र कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा वितरित किए गए हैं। नौ दिनों तक प्रतिदिन कन्या पूजन एवं भोजन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति अंशदान देकर कन्या भोज करवा सकता है। आप भी नौ दिन की नौ गतिविधियों में अपने विभिन्न सामर्थ्य के साथ-साथ कौशल का भी बालिकाओं के बीच में आदान-प्रदान कर सकते हैं साथ ही विभिन्न संसाधनों का सहयोग प्रदान कर सकते हैं जैसे की कंप्यूटर दक्षता हेतु संसाधन उपलब्ध करा कर समय दान करना, आर्ट एंड क्राफ्ट में बालिकाओं को दक्ष बनाना, संगीत एवं नृत्य विधा में पारंगत करना, इंडोर गेम्स में सहभागिता कराना इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित कर छात्रावास से निरंतर जुड़े रह सकते हैं। यह एक जागरूक इंसान का नैतिक दायित्व है कि वह अपने पास अर्जित अतिरिक्त वस्तु अथवा ज्ञान को वंचित वर्ग में समान रूप से वितरित करें। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री शक्ति सिंह चौहान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री अजय कुमार गुप्ता एवं आशा ग्राम ट्रस्ट के पदाधिकारी हॉस्टल स्टाफ आदि उपस्थित थे ।
Post A Comment: