बड़वानी~डॉ एम एस सोलंकी बने आई एम ए बड़वानी के अध्यक्ष, सचिव बने डॉ नितीन रावत~~
बड़वानी /इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बड़वानी के चुनाव संपन्न हुए जिसमें पूर्व अध्यक्ष डॉ अवधेश स्वर्णकार एवं सचिव डॉ अमित नाईक की अनुशंसा पर डॉ मदन सिंह सोलंकी एमडी मेडिसिन निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। सचिव पद पर डॉ नितिन रावत को निर्विरोध चुना गया। डॉ सोलंकी ने बताया कि सभी चिकित्सकों के द्वारा आई एम ए के तत्वाधान में जनहित के कार्य किए जाएंगे तथा चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी वरिष्ठ पदाधिकारीयो के मार्गदर्शन में कार्य किए जाएंगे। ज्ञात हो कि डॉ सोलंकी पूर्व में भी एम वाई हॉस्पिटल इंदौर के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। सचिव डॉ नितीन रावत ने बताया अध्यक्ष एवं सचिव सहित 34 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है। मीटिंग के दौरान आई एम ए के दिशा निर्देश पर योजना बनाकर विभिन्न कार्यों को मूर्त रूप दिया जाएगा। समय-समय पर सीएमइ का आयोजन कर चिकित्सा जगत में आ रहे नवीन बदलावो एवं तकनीक में भी दक्षता बढ़ाने के लिए सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। सभी आईएमए के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को वरिष्ठ चिकित्साकजनों के द्वारा बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।इस दौरान आई एम ए के नवीन पदाधिकारीयो के साथ समस्त चिकित्सकगण उपस्थित थे।
Post A Comment: