बड़वानी~लायंस क्लब ने सेवा सप्ताह विशेष बच्चों के साथ मनाया~~

लायंस क्लब बड़वानी एवं अंजड ने संयुक्त रूप से सहभागिता की~~


बड़वानी /लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा पूरे विश्व में 2 से 8 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवं लायंस क्लब अंजड द्वारा संयुक्त रूप से सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के बीच सेवा सप्ताह का तीसरा दिवस मनाया । लायन राम जाट ने बताया कि बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के आव्हान पर लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवं लायंस क्लब अंजड के सदस्यों द्वारा एकलरा बसाहट स्थित सीडब्लूएसएन छात्रावास में पहुंचकर बच्चों को फ्रूट्स एवं खेल सामग्री प्रदान की गई । निमाड़ कोऑर्डिनेटर लायन माणक वडनेरे ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनकी प्रशंसा की । इसके पूर्व लायन सदस्यों द्वारा नवरात्रि के चलते सभी कन्याओ का पूजन किया गया और उन्हें फल वितरित किए गए उसके पश्चात बच्चों को खेल सामग्री में कैरम बोर्ड, बैटमिंटेन, फुटबाल, कूदने की रस्सी, रिंग आदि प्रदान किए । बच्चों द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसे सभी सदस्यों द्वारा सराहा गया । लायंस क्लब सदस्यों द्वारा भविष्य में भी हॉस्टल के बच्चों को सहयोग करने की बात कही । इस अवसर पर लायंस क्लब अंजड़ अध्यक्ष लायन प्रतिमा वडनेरे, ज़ोन चेयरपर्सन लायन ओमप्रकाश भावसार, सचिव लायन कल्पना जैन, कोषाध्यक्ष लायन सुनीता कुकरेजा, पूर्व अध्यक्ष लायन जगदीश मोदी, लायंस क्लब बड़वानी के लायन महेश शर्मा, लायन नवीन वाघे, पूर्व अध्यक्ष लायन राजेंद्र शर्मा, लायन जया शर्मा, आशाग्राम ट्रस्ट के लायन सचिन दुबे के साथ वार्डन सुश्री शालू बिसेन, विशेष शिक्षक सुश्री अदिति डोंगरे, केयरटेकर श्रीमती मेघा भवेल एवं स्टॉफ उपस्थित था ।
Share To:

Post A Comment: