बड़वानी/खेतिया~क्षेत्रीय विधायक व सांसद की उपस्थिति में15 करोड़ से अधिक के लोकार्पण व भूमिपूजन~~
(खेतिया से राजेश नाहर)
खेतिया,,, पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में मप्र सरकार द्वारा लगभग 15 करोड़ से अधिक की विभिन्न सौगात दि जा रही है।
कल 5अक्टूबर, शनिवार क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे व खरगोन बड़वानी के सांसद गजेन्द्र पटेल सँयुक्त रूप से क्षेत्र को विभिन्न सौगात देने जा रहे है जिसके तहत पानसेमल में 50 लाख का ब्लॉक हैल्थ यूनिट,बंधारा में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन व आवास, खेतिया शहर में 573लाख का सामुदायिक स्वास्थ्य भवन, 361लाख का मल्फा उच्चतर विद्यालय का नया भवन व करनपुरा में उपस्वास्थ्य केंद्र व आवास का लोकार्पण कर जन सुविधाओ हेतु समर्पित करेंगे वही सांसद व विधायक राखी बुजुर्ग में 404 लाख से अधिक की लागत के छात्रावास भवन का भूमि पूजन करेंगे इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं नागरिकों के साथ प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Post A Comment: