दिल्ली~हरियाणा मैं तीसरी बार बीजीपी की सरकार :-शैला अहमद~~
दिल्ली (सैयद रिजवान अली)
पूर्व सांसद सह भाजपा नेत्री शैला अहमद जी ने हरियाणा मैं तीसरी बार सरकार बनने पर आलाकमान और कार्यकर्तावो कॊ धन्यवाद दिया ..और पूर्व संसद ने इसका श्रेय मोदी जी अमित शाह जी और नड्डा जी कॊ दिया..पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हर चीज को भुनाने की कोशिश करती है और नफरत की राजनीति करती है. कांग्रेस मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचती है. यह उनके राजनीतिक दावों का असली चेहरा है.पीएम के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के जो काम हो रहे हैं उसका असर हरियाणा में साफ दिखाई दे रहा था... कांग्रेस हवा में उड़ रही थी लेकिन भाजपा ने अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांगे... आज ऐसे परिणाम आ रहे हैं कि कांग्रेस दूसरे स्थान पर चली गई है... इन परिणामों ने ये साबित कर दिया है कि जनता ठोस कामों को ही आशीर्वाद देती है... पिछले दिनों किसानों के हित में जो काम हुए वो अभूतपूर्व हैं। कांग्रेस ने ऐसे काम कभी नहीं किए... कांग्रेस समाज को कितनी भी तोड़ने की कोशिश कर ले लेकिन उनके इरादे कभी सफल नहीं होंगे। देश, हरियाणा आज पीएम मोदी के पीछे खड़ा है."
Post A Comment: