बड़वानी~सरकार भारती का सदस्यता अभियान संपूर्ण बड़वानी जिले में हो रहा संचालित ~~


बड़वानी:- बिन संस्कार नहीं सहकार, बिन सहकार नहीं उद्धार के घोष वाक्य को लेकर सहकारिता के क्षेत्र में कार्यरत अखिल भारतीय सहकार भारती का त्रिवार्षिक सदस्यता अभियान संपूर्ण बड़वानी जिले में संचालित हो रहा है उक्त जानकारी देते हुए जिला महामंत्री राजेंद्र भावसार, जिला संगठन प्रमुख राजेश राठौड़, जिला सदस्यता प्रभारी धीरज यादव ने बताया कि इस बार प्रदेश स्तर से बड़वानी जिले को 1200 सदस्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसको पूर्ण करने के लिए जिले की बड़वानी, पाटी, अंजड़, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, वरला, निवाली एवं पानसेमल तहसील में सदस्यता अभियान संचालित हो रहा है जिसके अंतर्गत बड़वानी में राजेश राठौड़, श्रीमती आशा कुमरावत, श्रीमती निशा गुप्ता,कमल यादव, धीरज यादव, अंजड़ में राजेंद्र भावसार, प्रह्लादसिंह तोमर, पाटी में श्रीकांत त्रिपाठी, राजेंद्र पाटीदार, वालसिंह एवं संतोष पाटीदार, खेतिया में हीरालाल संचेती,सतीश गुप्ता, और विजय पाटिल पानसेमल में सुनील शुक्ला, निवाली में मनोहर प्रजापति, वझर में चतरसिंह सोलंकी, दीपक राठौड़, दोंदवाड़ा में भारत वारुडे, पलसूद में भैरवप्रसाद गोले, तरुण गोले, सिलावद, होलगाँव एवम मेनीमाता में संतोष वर्मा, शांतिलाल होलगांव एवम डॉक्टर बिल्लोरसिंह सेंगर, साली, भागसुर एवम तलवाड़ा बुजुर्ग में रमेशचंद्र माली, मंडवाड़ा पन्नालाल मोगरे, तलवाड़ा डेब में भागीरथ पाटीदार,हेमंत मुलेवा दबाना में गोविंद तिवारी, ठीकरी, कुंआ,खजुरी एवम बरुफाटक में कैलाश जायसवाल, मनोज पाटीदार, राजपुर में दीपक पटेल, वरला, बलवाड़ी एवम धवली में हीरालाल जाधव सहित अन्य कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को पूर्ण करने में अपना योगदान दे रहे है, शीघ्र ही सदस्यता अभियान का लक्ष्य प्राप्त कर जिला सम्मेलन का आयोजन माह अक्टूबर में किया जाएगा, जिसमे जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन आगामी 3 वर्ष के लिए किया जायेगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी नरेश रायक ने दी।
Share To:

Post A Comment: