बड़वानी~श्राद्ध पक्ष के 16 दिन दीनदयाल रसोई में रहती है धूप दीप भोग लगाकर गरीबों को अन्नदान की सुविधा~~


बड़वानी / पितृ पर्व के 16 दिन पितृ देवताओं को समर्पित होते हैं, पौराणिक मान्यताओं अनुसार इन दिनों में अपने पितरों की तिथि के दिन श्राद्ध कर्म एवं गरीबों जरूरतमंदों को भोजन वस्त्र दान करने से पितरों की आत्माओ को शांति मिलती है और वो प्रसन्न होते है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। 18 सितंबर से प्रारंभ हुए 16 दिवसीय श्राद्ध पक्ष में श्राद्ध कर्म करने की सुविधा प्रदेश शासन की योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद एवं दानदाताओं के सहयोग से लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई केंद्र पर रहती है ।
रसोई केंद्र समन्वयक लायन राम जाट ने बताया कि प्रतिवर्ष श्राद्ध पक्ष में रसोई केंद्र में श्राद्ध कर्म के साथ गरीबों जरूरतमंदों को अन्नदान की व्यवस्था रहती है, प्रतिदिन 350 से 400 जरूरतमंदों को भोजन परोसने वाली रसोई में पितृपक्ष के दिनों में विशेष भोजन सब्जी, पूड़ी, खीर प्रतिदिन बनाया जाता है व दानदाताओ की इच्छा अनुरूप खाने का मीनू परिवर्तन भी कर देते हैं, दान के पूर्व परिवार के लोगों को अपने पितरों के चित्र पर धूप दीप भोग लगाने की व्यवस्था भी रसोई में रहती है, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सचिन शर्मा ने बताया कि निशुल्क तथा मात्र पांच रूपए में भोजन मध्यप्रदेश शासन व स्थानीय दानदाताओ की मदद के बिना संभव नहीं है। विगत वर्ष भी श्राद्ध पक्ष के दौरान 7500 से अधिक गरीबों और जरूरतमंदों ने निशुल्क विशेष भोजन ग्रहण किया था ।

ज्ञात हो कि दीनदयाल रसोई केंद्र में अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन, बीमार, बुजुर्ग, दिव्यांग एवं श्रमिक वर्ग भोजन करने आते है । श्राद्ध के दौरान किसी भी तिथि को भोजन करवाने हेतु सूचना लायंस क्लब सदस्यों को देकर पूर्व में बुकिंग कर सकते हैं।
Share To:

Post A Comment: