बड़वानी/पलसूद में लता मंगेशकर अवॉर्ड समारोह संपन्न~~

सैयद रिजवान अली~~


अमन सामाजिक म्यूजिकल मंच इंदौर संभाग ने बहुत ही शानदार लता मंगेशकर के जन्म दिवस पर पलसूद जिला बड़वानी शहर में शानदार गीतों भरी श्याम पेश की
 जिसमें राजस्थान से आए शब्बीर कुरैशी सलीम शेख महाराष्ट्र से सविता बोर्ड
इंदौर से संजय चंद्रावत शुभी चौहान खरगोन से आरिफ शेख सेंधवा के मनोज राव अकरम खान पप्पू सेन इन सभी ने अपने खूबसूरत आवाज से सब का दिल जीत लिया।
सभी का सम्मान किया गया लता अलंकरण अवार्ड के नाम से।
 कार्यक्रम के अध्यक्ष शौकत मंसूरी ने बताया कि हम पूरे इंदौर संभाग में संगीत के कार्यक्रम करते हैं और सभी प्रतिभाओं को सम्मानित करते हैं लगभग अभी तक 1100 सम्मान कर चुके हैं ।
पलसूद शहर में आसपास जिले के भी दर्शन श्रोता आए थे जिन्होंने सभी ने सभी गायको की प्रशंसा की।
Share To:

Post A Comment: