बड़वानी/खेतिया~नवरात्रि व दशहरे पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न*~~


खेतिया,,, जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिस थाना परिसर खेतिया में नायब तहसीलदार श्री राजाराम रानाडे नगर निरीक्षक श्री सुरेंद्र कनेश ने आगामी नवरात्रि पर्व व दशहरे पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक ली।बैठक में नवरात्रि पर आयोजनकर्ताओ से जानकारी ली,प्रशासनिक दिशा निर्देश के पालन के साथ आयोजन करने,गरबा कार्यक्रमों का आयोजन करने पर सभी ने सहमति दी, खेतिया में नप खेतिया द्वारा रावण दहन आतिशबाजी की जाती है जिस हेतु नप को निर्देशित किया।बैठक में नप अध्यक्ष दशरथ निकुम,प्रशिक्षु नायब तहसीलदार सुश्री प्रज्ञा पाटीदार, CMO ईश्वर महाले सहित आयोजक,शहर के गणमान्य नागरिक, राजनेतिक दलों के प्रतिनिधि,मीडिया के साथी उपस्थित रहें।
उपस्थित समस्त जनों द्वारा त्यौहार आपसी समन्यवय के साथ मनाए जाने के साथ बैठक संपन्न हुई।
खेतिया से राजेश नाहर

Share To:

Post A Comment: