बड़वानी/खेतिया~छाया घना कोहरा,,1974 के बाद सर्वाधिक वर्षा~~

खेतिया से राजेश नाहर~~


खेतिया शहर , खेतिया सेंधवा मार्ग पर सुबह से लगभग 7:00 बजे तक घना कोहरा छाया रहा चारों ओर छाए कोहरे की वजह से आसपास का दिखना भी लगभग कम सा हो गया। वाहन चालक अपने वाहनों के लाइट चला कर सड़क पर दिखाई दिए वही सुबह-सुबहमन्दिर जाने व घूमने निकले नागरिक अपने मोबाइल का लाइट जलाकर मॉर्निंग वॉक करते दिखाई दे रहे थे। दृश्यता बहुत कम हो गयी,मौसम के बदलाव के साथ पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर लेकिन लगातार हो रही अधिक वर्षा के बाद आज सुबह से कोहरा देखा गया।


नगर पंचायत परिषद खेतिया के वर्षा मापी यंत्र के अनुसार अब तक इस वर्षा काल में 56 इंच से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई ।नगर पंचायत के रिकॉर्ड अनुसार सन 1974 के बाद यह पहला मौका है जब 56 इंच से अधिक वर्षा हुई। पिछले वर्ष हुई वर्षा की तुलना में बारिश बहुत अधिक रिकार्ड की गई ।
छाए घने कोहरे को लेकर प्रकृति कि नैसर्गिक सुंदरता अत्यधिकसुंदर दिखाई दे रही वहीं छायी प्राकृतिक छटा के साथ त्योहार के आगमन की भी सूचना मिल रही है।

Share To:

Post A Comment: