बड़वानी /खेतिया~स्वच्छता ही सेवा न्यायलय परिसर में किया गया श्रमदान~~

खेतिया से राजेश नाहर~~


भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर नगर परिषद खेतिया व व्यवहार न्यायलय द्वारा श्रमदान अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत न्यायालय परिसर में साफ सफाई और सौंदर्य करण का कार्य किया गया। 


मा. न्यायधीश अजय उईके ने कहा स्वच्छता ही सेवा एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनभागीदारी को बढ़ावा देना और स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करना है।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नप खेतिया द्वारा निरन्तर अभियान चला कर कार्य किया जाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
 इस कार्यक्रम में नगर परिषद खेतिया के cmo श्री ईश्वर महाले सहित न्यायालयीन कर्मचारी व नप कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: