बड़वानी~गुजरात धोलका बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न~~

पंजतनिया स्कूल की टीम रही विजेता~


बड़वानी /गत दिनों गुजरात धोलका बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट लीक पद्धति से सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़वानी, धोलका, खरगोन, गलियाकोट, जामनगर, सूरत, दाहोद, इंदौर, अहमदाबाद आदि टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़वानी की पंजतनिया स्कूल टीम ने फायनल मैच पर कब्जा जमाया।
 टीम के कोच वसीम खान ने बताया कि अतालीमिया इंटर स्कूल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट धोलका गुजरात 28 एवं 29 सितम्बर को आयोजित हुआ। जिसमें बड़वानी टीम ने में फर्स्ट पोजीशन हासिल की। वहीं सेकेंड ग्रुप में सूरत टीम फर्स्ट रही। जिसके चलते दोनों टीमों के बीच सेमीफायनल मुकाबला हुआ। बड़वानी ने सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में परवेश किया दूसरे ग्रुप से गलियाकोट की टीम फाइनल में आई टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला बड़वानी और गलियाकोट के बीच खेला गया जिसमें बड़वानी टीम ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजतनिया स्कूल बड़वानी टीम ने जीत दर्ज की।
उक्त टीम में अजीज सेमलदा, अली असगर चक्की, अली असगर हुसैन, फखरूद्दीन दाऊदी, हैदर रॉयल, इब्राहीम तलून, अली असगर जाना और मोहम्मद पाटी शामिल रहे। टीम की जीत पर कोच वसीम खान, मैनेजर बुरहानुद्दीन जनाब, प्रिंसिपल शेख मुकरम भारमल, समस्त कमेटी मेंबर एवं पंजतनिया स्कूल के स्टॉफ ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Share To:

Post A Comment: