बड़वानी~रोटरी क्लब बड़वानी द्वारा स्कूली बच्चों को खिलाएं मोतीचूर के लड्डू~~
बड़वानी /शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम नंदगाव में रोटरी क्लब बड़वानी द्वारा प्रति सप्ताह पौष्ठिक आहार दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नन्हे मुन्हे बच्चों को मोतीचूर के स्वादिष्ट काजू, बादाम मिक्स लड्डू का वितरण किया गया। रोटरी क्लब सचिव ललित जैन ने बताया कि मध्य्प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर बड़वानी कलेक्टर राहुल फटिंग एवम जिला पंचायत सीईओ काजल जावला के निर्देशन में सरस्वती प्रसादम योजना में संस्था द्वारा निरन्तर नए नए स्वादिष्ठ व्यंजन दिए जा रहे है। आज सोमवार को बच्चो को मध्यान्ह भोजन में हरी सब्जी में गिलकी के साथ रोटेरियन संजय महाजन की ओर से पौष्टिक सूखे मेवे युक्त मोतीचूर के लड्डू खिलाये गए। जब भी स्कूल में रोटरी क्लब के सदस्यगण अशोक दोशी , डॉ पहाडिया,अजित जैन,सियाराम मोरे,सोहनलाल माहेश्वरी ,संजय खंडेलवाल आदि जाते है तो स्कूल के बच्चें इन्हें देखकर हर्ष से झूम उठते है। बच्चों की संख्या में भी निरन्तरता बनी हुई है। शाला के अध्यापकगण यतीन्द्र गुप्ता,आशा चौहान,कुसुम साकले भी बच्चों की पढ़ाई का विशेष ध्यान रख रहे है। आज लड्डू वितरण में पुनि बाई, पर्वत मण्डलोई का भी योगदान रहा ।
Post A Comment: