बड़वानी~कॉलेज के लिए करियर सेल लाया एक और उपलब्धि~~

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिला पत्र कार्यकर्ता वर्षा मुजाल्दे को संबोधित करते हुए लिखा~~

अपने प्रयासों को देश की उन्नति से जोड़ते हुए आप समाज की बेहतरी में अपना योगदान देती रहेंगी~~



बड़वानी / प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ में असीमित खुशी और उत्साह का वातावरण है। प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य ने बताया कि कारण बहुत ख़ास है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार का पत्र करियर सेल की कार्यकर्ता वर्षा मुजाल्दे को संबोधित करते हुए मिला है। पिछले तीन माह से करियर सेल द्वारा अल्पावधि रोजगारोन्मुखी कला-कौशल एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यशाला संचालित की जा रही है। इस कार्यशाला में वर्षा मुजाल्दे, प्रीति गुलवानिया, चेतना मुजाल्दे और धीरज सगोरे ने विद्यार्थियों को राखी निर्माण का प्रशिक्षण दिया था। इसी दौरान वर्षा मुजाल्दे ने चावल की राखी बनाने का नवाचार किया गया था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को चावल से बनी सुन्दर राखियाँ प्रेषित की गई थीं। प्रधानमंत्री जी ने कॉलेज एवं करियर सेल की प्रतिभाशाली बेटियों द्वारा भेजी गई राखियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विस्तृत पत्र लिखा गया। योजना के उपनिदेशक डॉ. गोविन्दसिंह राय और जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल पाटीदार ने इस उपलब्धि पर बधाई दी। 
यह लिखा है पत्र में
 सुश्री वर्षा मुजाल्दे जी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आपके द्वारा भेजी गई राखी और शुभकामनाओं के लिए हार्दिक आभार। भाई-बहन के स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक इस त्योहार की आपको भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमारी समृद्ध संस्कृति में रचा-बसा रक्षाबंधन त्योहार न केवल भाई-बहन के स्नेह को बढ़ाता है, बल्कि समाज में आपसी सम्बन्धों को प्रगाढ़ करने का भी सन्देश देता है। यह देखना सुखद है कि आज हमारी नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अपने बड़े-बड़े सपनों को साकार करने में जुटी हुई है। हमारी बहनों-बेटियों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने और उन्हें हरसंभव सहयोग देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। अमृतकाल में हम एक भव्य व विकसित भारत बनाने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। इस अवसर काल में हमारी नारी शक्ति राष्ट्र को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने में अहम् भूमिका निभाएगी। मुझे विश्वास है कि अपने प्रयासों को देश की उन्नति से जोड़ते हुए आप समाज की बेहतरी में अपना योगदान देती रहेंगी। एक बार फिर से आपके द्वारा भेजी गई राखी के लिए आभार. आपके उत्तम स्वास्थ्य, शान्ति और समृद्धि की कामना सहित। 
नए आइडियाज के विकास पर बल देती है एनइपी
 प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य ने करियर सेल की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वर्षा मुजाल्दे, प्रीति गुलवानिया, राहुल भंडोले, धीरज सगोरे आदि कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का पत्र सौंपा और कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 नए आइडियाज के विकास पर बल देती है। आपने चावल से राखी निर्माण में नवाचार किया है. आपको बधाई और शुभकामनाएं।  
उल्लासित हैं कार्यकर्ता
 करियर सेल के कार्यकर्तागण माननीय प्रधानमंत्री जी का पत्र मिलने से उल्लासित है। वर्षा मुजाल्दे, प्रीति गुलवानिया, राहुल भंडोले, धीरज सगोरे, सुरेश कनेश, चेतना मुजाल्दे, कन्हैया फूलमाली, नागरसिंह डावर, अंशुमन धनगर, उमेश किराड़. अनीता जाधव, संजू डूडवे, शिवानी चौहान, रीना चौहान आदि उत्साहित हैं सभी ने संकल्प किया कि प्रधानमंत्री जी के विश्वास के अनुसार हम समाज की उन्नति और देश की बेहतरी में योगदान देते रहेंगे। 
यह है करियर सेल की विशेषता
 ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर तथा करियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि कॉलेज का करियर सेल प्रति वर्ष बिना बजट आवंटन के करियर उन्नयन संबंधी गतिविधियाँ करने के लिए पूरे मध्यप्रदेश में जाना जाता है। यह कार्यकर्ताओं की सहायता से संचालित होता है। इसे उच्च शिक्षा विभाग ने बड़वानी प्रयोग की संज्ञा दी है, युवाओं की असीम ऊर्जा का रचनात्मक और सकारात्मक उपयोग करते हुए हर साल पांच सौ से अधिक गतिविधियाँ सम्पन्न की जाती हैं।
Share To:

Post A Comment: