बड़वानी~पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन~~

आक्रोश मार्च निकालकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन~~

कर्मचारियों को वर्तमान एनपीएस से भी खतरनाक प्रतीत हो रही यूपीएस~~

 

गुरूवार को पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर आक्रोश रैली का आयोजन किया। नेशनल मूवमेन्ट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले हज़ारों शिक्षक रणजीत क्लब चौराहे से कलेक्टर ऑफिस तक बाईक से पहुॅचे और कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर जोरदार नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया । यहॉ शिक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व स्थानीय समस्याओं को लेकर जगदीश वर्मा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।


नेशनल मूवमेन्ट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र जाधव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे देश भर के कर्मचारी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं । कर्मचारियों के कठिन परिश्रम की बदौलत सरकार ने एनपीएस के स्थान पर यूपीएस योजना लागू की हैं। लेकिन यह योजना भी कर्मचारियों के हितों मे नही हैं । इसीलिए आज देशभर के जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च आयोजित किया जाकर कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री से पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग की जा रही हैं । श्री जाधव ने बताया कि प्रस्तावित यूनिफाईड पेंशन स्कीम (यूपीएस) से संबंधित जो जानकारी केन्द्र शासन के प्रतिनिधियों द्वारा मीडिया पर आज तक प्रसारित की हैं, उसमे शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के उपरांत सामाजिक सुरक्षा नही हैं । एनपीएस की अंशदान कटौती की राशि भी वापसी योग्य नही हैं । सेवा मे रहते मृत्यु उपरांत पारिवारिक पेंशन के नियम भी विवादास्पद एवं असंतोषजनक हैं ।


इस लिहाज से प्रस्तावित यूनिफाईड पेंशन स्कीम (यूपीएस) वर्तमान में संचालित एनपीएस से भी अधिक खतनाक प्रतीत हो रही हैं ।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष यशवन्त चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री को सौंपे गये ज्ञापन मे मांग की गई हैं कि म.प्र. के समस्त शिक्षक, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए । नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता मान्य कर पेंशन, ग्रेच्युटी और अवकाश नगदीकरण लाभ दिया जाए । श्री चौहान ने बताया कि कलेक्टर महोदय को सौपे गये ज्ञापन मे जिला स्तर पर क्रमोन्नति, उच्च पद प्रभार की कार्यवाही, सातवें वेतनमान की किश्त, 4 प्रतिशत डीए का एरियर, अनुकंपा नियुक्ति एवं बीएलओ के काटे गए वेतन के भुगतान की मांग की गई हैं ।


पुरानी पेंशन के लिए आयोजित आक्रोश मार्च मे कसर सिंह सोलंकी, राधेश्याम यादव, हेमेन्द्र मालवीय, निलेश भावसार, केशव यादव, राकेश बच्चन, रामेश्वर वर्मा नवीन गुप्ता, संजय गुप्ता, महेंद्र गोयल, कमल कुशवाह लकिन सोनी, श्याम भावसार, अलेक्स थामस, जाग्रती परिहार, मीनाक्षी राठौर, सीमा शर्मा, अरुणा सेन, द्रोपदी डावर, नयना कुशवाह सहित हजारों की संख्या शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे ।


Share To:

Post A Comment: