बड़वानी /खेतिया~निर्माण कार्यो में रखा जाये गुणवत्ता का विशेष ध्यान-कलेक्टर डॉ. फटिंग*~~


खेतिया
/जिले में होने वाले शासकीय भवनों के निर्माण कार्यो में समस्त निर्माण ऐजेंसी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। किसी भी स्थिति मेें कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही किया जायेगा। साथ ही निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण किया जाये। वही विभागीय अधिकारी भी भवन का कार्य पूर्ण होने के पश्चात् उसे हेण्डओवर कर भवन में संचालित विभागीय कार्यालय को प्रारंभ करे, जिससे कि शासन की योजनाओं का लाभ रहवासियों को मिल सके। 
 कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते बुधवार को विकासखण्ड पानसेमल के दौरे के दौरान निर्माण ऐजेंसी के पदाधिकारियों से कही। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अभी तक निर्मित हुए समस्त भवन का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता का परीक्षण करते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। विकासखण्ड पानसेमल के दौरे के दौरान कलेक्टर ने खेतिया केनिर्माणधीन टप्पा कार्यालय,ग्राम भातकी में निर्माणाधीन उचित मूल्य की दुकान एवं ग्राम बांदरियाबड़ में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर बड़वानी डॉ राहुल फटिंग ने ग्राम निसरपुर स्थित श्री कृष्ण गौशाला का अवलोकन किया ।गौशाला के संचालक व स्वामी सन्तोषचैतन्य जी ने जानकारी देते हुए कलेक्टर जी का शाल पुष्पहार से अभिनन्दन किया

 कलेक्टर ने डॉ. राहुल फटिंग द्वारा भारत सरकार की सेंट्रल सेक्टर स्कीम 10000 एफपीओ और संवर्धन के तहत नाबार्ड और सीबीबीओ कृषि विकास के सहयोग से स्थापित देवमोगरा माता कृषि विकास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, खेतिया का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने बोर्ड मेम्बर के साथ कम्पनी द्वारा किसानों को दिए जानें वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने बताया कि खाद, दवाई, बीज इनपुट सदस्य किसानों को रियायतो के साथ उपलब्ध कराया 
        देवमोगरा माता एफपीओ को सीबीबीओ कृषि विकास ग्रामीण प्रशिक्षण संस्था, मलकापुर द्वारा मार्गदर्शन किया जा रहा हैं । 
 कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, जनपद पंचायत पानसेमल सीईओ श्री महेश पाटीदार,तहसीलदार सुनील सिसोदिया, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक विजेंद्र मोरे, उपसंचालक कृषि श्री आरएल जामरे, पी आय यू ,कृषि,राजस्व,नगर पंचायत खेतिया के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
खेतिया से राजेश नाहर
Share To:

Post A Comment: